दिल्ली। ’निर्भया’ के चारों दोषियों के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने डेथ वारंट जारी कर दिया है। अदालत के आदेशानुसार दोषी मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को एक फरवरी सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी।
बता दें कि इसके पहले पटियाला हाउस कोर्ट ने 22 फरवरी को चारों दोषियों को फांसी देने का फैसला दायर किया था, लेकिन एक आरोपी के दया याचिका दाखिल किए जाने की वजह से फांसी टल गई और अब एक बार फिर से नया डेथ वारंट जारी किया गया है।
निर्भया की मां आशा देवी ने अदालत के फैसले को लेकर कहा कि जब तक दोषियों को फांसी नहीं हो जाती मुझे तसल्ली नहीं होगी। हमारे यहां सिस्टम तारीख पर तारीख मिलती है, क्योंकि उनका अधिकार है, हमारा कोई अधिकारी नहीं है। उन्होंने दिल्ली सरकार के वकील के 22 फरवरी को फांसी नहीं दिए जाने की दलील को दुर्भाग्यजनक बताया। उन्होंने कहा कि मैं 7 साल से इंसाफ का इंतजार कर रही हूं, उन्होंने देरी के लिए न्यायालय, सरकार और सिस्टम के प्रति अपनी नाराजगी जताई।