कोरबा : फेसबुक से दोस्ती के बाद एक युवक द्वारा युवती को अपनी बीबी बताते हुए फोटो अपलोड करने का मामला प्रकाश में आया है, युवती के शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा के कुसमुंडा में रहने वाली एक युवती कोरबा स्थित एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में कार्यरत है. बाल्को में रहने वाले एक युवक से फेसबुक के माध्यम से उसकी दोस्ती हुई. इसके साथ ही दोनों में बातचीत शुरू हो गई और अक्सर मिलने लगे.
बताया जा रहा है कि करीब एक साल से यह सिलसिला चल रहा था, बीच में दोनों राजधानी रायपुर गए थे, जहां कुछ तस्वीरें मोबाइल पर युवक ने ली थी. युवती को बिना कुछ बताए युवक ने अचानक फेसबुक में फोटो अपलोड कर दिया और युवती को अपनी पत्नी के रूप में प्रस्तुत किया, यह देख सब भौचक रह गए और जमकर बवाल मचा. जिसके बाद युवती ने युवक के खिलाफ कुसमुंडा थाना में शिकायत दर्ज कराई, बहरहाल पुलिस ने फोटो अपलोड करने वाले युवक के खिलाफ धारा 509 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है.