रायपुर : रायपुर से लगे तेंदुआ गाँव में स्क्रैप कारोबारी की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई, आशंका जताई जा रही है कि कारोबारी की हत्या की गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी हुई है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर के मदौहापारा निवासी स्क्रैप कारोबारी मोहम्मद सिराज सोमवार शाम 7 बजे से लापता हुआ था, पुलिस की टीमें दो दिन से सिराज की तलाश कर रही थी. पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सिराज को रजा नाम के व्यक्ति ने बुलाया था.
बताया जा रहा है कि रजा कबाड़ी का काम करता है. कबीरनगर का रहने वाला है, वो भी घर में नहीं है. उससे संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी. लाश मिलने के बाद पुलिस अब हत्यारों के तलाश में जुट गई है, वहीं मृतक की कॉल डिटेल भी पुलिस ने खंगालनी शुरु कर दी है.
परिजनों पुलिस पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप
सिराज के गुम होने की रिपोर्ट परिजनों ने सोमवार को ही पुलिस में दर्ज करवा थी, परिजनों का कहना है कि जब मृतक का फोन चालू था तब उसका लोकेशन ट्रेस करने का निवेदन किया गया लेकिन बावजूद इसके पुलिस ने कोई भी लोकेशन ट्रेस नहीं किया. कारोबारी की लाश मिलने के बाद परिजनों का गुस्सा भडक गया और पुलिस पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.