अंबिकापुर /अफरोज खान : भटगांव क्षेत्र में लूट और उठाईगिरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह को पकड़ने में भटगांव पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपियों से लूटा हुआ 16370 रुपये नगद तथा लूट में इस्तेमाल किया हुआ मोटरसाइकिल जब्त करके गिरोह के सदस्य मनाई राजवाड़े तथा बालेश्वर राजवाडे को गिरफ्तार करके न्यायालय में भेज दिया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 जनवरी को एसईसीएल भटगांव 1-2खदान में काम करने वाले तथा श्याम नगर निवासी शिवप्रसाद राजवाड़े भारतीय स्टेट बैंक भटगांव ब्रांच से ₹28000 निकाला जिसमें से ₹8000 उसने अपने पॉकेट में रख लिया और ₹20000 अपने झोले में रख करके खरीदारी करने के लिए भटगांव की एक दुकान में गया जैसे वह सामान लेकर के दुकान से बाहर निकला उसी वक्त बैंक से लगातर उसका पीछा कर रहा क्षेत्र का आदतन बदमाश मूनई राजवाडे उर्फ़ सोनू पिता हरभजन राजवाड़े उम्र 20 साल निवासी बरपारा भटगांव तथा उसका साथी चुंगगड़ी निवासी बालेश्वर राजवाड़े पिता राम कया राजवाड़े 20 साल मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीजी 9371 से आए बालेश्वर मोटरसाइकिल को चालू रखे रहा तथा मनई राजवाड़े गाड़ी से उतरकर के शिव प्रसाद राजवाड़े के हाथ से ₹20000 रखा हुआ झोला और कागजात तेजी से लूटकर के मोटरसाइकिल से फरार हो गया। लूट की वारदात को देखते हुए कुछ लोगों ने उन्हें दौड़ाया भी था पर वह लोग फरार होने में कामयाब रहे।
दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात की रिपोर्ट कलरिकर्मी शिव प्रसाद राजवाड़े भटगांव थाने में दर्ज कराया था पुलिस ने धारा 392, 34 का मामला दर्ज करके विवेचना प्रारंभ कर दिया सूरजपुर पुलिस अधीक्षक जी एस जायसवाल के निर्देश पर पुलिस ने और लुटेरे और मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाश में नाकेबंदी चालू कर दिया था जिस में उन्हें सफलता मिली और पुलिस ने क्षेत्र के आदतन अपराधी लुटेरे मनाई राजवाड़े उर्फ सोनू तथा बालेश्वर राजवाड़े और पांडव को लूट में इस्तेमाल किए हुए है।