रायपुर : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने आज सीजी पीएससी 2017 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है, जिसमें प्रशांत कुमार कुशवाहा ने 933.50 अंक प्राप्त करते हुए टॉप किया है, वहीं गौतम चंद पाटिल ने 900.50 अंक हासिल करते हुए दूसरा स्थान हासिल किया है जबकि उमेश कुमार पटेल ने 898. अंक हासिल करते हुए तीसरे स्थान प्राप्त किया है.
गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 299 पदों के लिए आवेदन मंगाया था जिसके प्रांरभिक परीक्षा के लिए 122584 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, 18 फरवरी को हुई परीक्षा के 4247 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के किया गया था जिसके बाद 880 परीक्षार्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए गया, जिनका साक्षात्कार आज ही शाम खत्म हुआ था और इंटरव्यू खत्म होने के तुरंत ही रिजल्ट जारी कर दिया गया.
मेरिट लिस्ट देखने के लिए इस पर http://www.psc.cg.gov.in/sites/default/files/dmlsse2017.pdf क्लिक करें.
ये रहें टॉप 10 प्रतिभागी
पहला - प्रशांत कुमार कुशवाहा
दूसरा - गौतम चंद पाटिल
तीसरा - उमेश कुमार पटेल
चौथा - विशाल कुमार महाराना
पांचवा - अमित नाथ योगी
छठवां - सुमित कुमार गर्ग
सातवाँ - सिद्धांत तिवारी
आठवां - रश्मि ठाकुर
नौवां - स्मृति तिवारी
दसवां - आकांक्षा त्रिपाठी