नई दिल्ली : सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति पर सोशल मीडिया में टिप्पणी करना वरिष्ठ अधिवक्ता प्रशांत भूषण को भारी पड़ सकता है, सरकार की ओर से याचिका दाखिल करने के बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण के खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया है.
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने प्रशांत भूषण को नोटिस जारी कर दिया है और कहा है कि इस इस मामले में अगली सुनवाई अब 7 मार्च को की जाएगी.
बता दें कि प्रशांत भूषण ने सीबीआई के अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव की नियुक्ति पर ट्वीट करते हुए कहा था ‘सरकार ने कोर्ट में सीबीआई के अंतरिम निदेशक की नियुक्ति के लिए हाई पावर्ड कमेटी की इजाजत मिलने का झूठा दावा किया था.’