रायपुर : सत्ता का रौब दिखा कर नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने वाले पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के ओएसडी ओपी गुप्ता को फास्ट ट्रैक कोर्ट ने न्यायिक रिमांड बढ़ाते हुए 15 दिन के लिए जेल भेज है।
विदित हो कि ओपी गुप्ता के ऊपर उनके घर में पढऩे के नाम पर रह रही 16 वर्षीय नाबालिग ने दुष्कर्म का संगीन आरोप लगाया है। नाबालिग युवती ने अपने परिजनों के साथ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस ने उन्हें उसी देर रात हिरासत में लेकर कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया था। न्यायिक अभिरक्षा की अवधि खत्म होने के बाद ओपी गुप्ता को आज दोपहर बाद फिर से कोर्ट में पेश किया गया था जहां से उनकी न्यायिक रिमांड अवधि बढ़ाने का आदेश देते हुए 15 दिन के जेल भेज दिया है।
रमन सरकार में दबा दिया गया था मामला
वैसे तो दुष्कर्म की घटना पुरानी बताई जा रही है, पूर्ववर्ती रमन सरकार में सीएम के ओएसडी होने के चलते गुप्ता पर पुलिस ने कार्रवाई करना तो दूर नाबालिग का केस भी दर्ज नहीं किया था। सरकार बदलने के बाद मामले पर बड़ी कार्रवाई की गई है। नतीजा कभी सत्ता के शीर्ष पर बैठा गुप्ता आज सलाखों के पीछे है।