अंग्रेजों के जमाने का इकलौता थाना अब बना स्मार्ट हाईटेक बिल्डिंग…

रायपुर। राजधानी रायपुर में ब्रिटिश काल के बने कोतवाली थाने को अब स्मार्ट हाईटेक बिल्डिंग बना दिया गया है। रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने गणतंत्र दिवस की शाम नवनिर्मित स्मार्ट हाईटेक कोतवाली बिल्डिंग का लोकार्पण किया गया। इस खास मौके पर स्मार्ट थाने की स्मार्ट बिल्डिंग आज अपनी जगमगाती रोशनी के साथ ही महापौर एजाज ढेबर के मेहनत के परिणाम को दर्शाती नजर आई। महापौर एजाज ढेबर ने रायपुर को बहुत ही कम समय में प्रगति के साथ व्यवस्थित करने का बीड़ा उठाया है।
इसे भी पढ़े: एक बार फिर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, ग्रामीण कि कर दी हत्या, इलाके में दहशत का माहौल…
बता दें कि मालवीय रोड से कालीबाड़ी मार्ग पर पुराने भवन में संचालित कोतवाली से शहर का इतिहास जुड़ा हुआ है। साल 1802 में अंग्रेजों की कचहरी चलती थी जो करीब 100 साल बाद 1903 में यह इमारत पुलिस विभाग के सुपुर्द कर दी गई। तब से ही यहां कोतवाली संचालित हो रही थी। जिसे अब नवनिर्माण कर स्मार्ट हाईटेक बिल्डिंग बना दिया गया है। 26 जनवरी के शाम नए कोतवाली भवन में जगमग रोशनी ने सभी को मोहित कर दिया।
नव निर्मित कोतवाली भवन कि जगमग रौशनी और देशभक्ति संगीत को देख और सुन कर यहाँ से गुजरने वाले हर किसी के कदम थम से गए। इसे देख हर कोई इस नज़ारे को अपने कैमरे और मोबाइल फोन में कैद कर रहे थे।