अवैध तलवारों का हो रहा था व्यापार, पंजाब से लाकर रायपुर में बेची जा रही थी तलवारें, 153 नग तलवारों के साथ आरोपी हिरासत में…

रायपुर: राजधानी में अवैध तलवार रखने वालों के खिलाफ तेलीबांधा पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तेलीबांधा पुलिस ने रेड मारकर 153 नग तलवार बरामद कर लिया है। जानकारी मुताबिक आरोपी निर्मल सिंह अवैध रूप से तलवारो का विक्रय कर रहा था।असामाजिक तत्वों को तलवार महंगे दामों में लगातार बेचे जाने की सुचना पुलिस को मुखबिरों से मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने रेड मारा। उक्त तलवारो का असमाजिक तत्वों द्वारा गम्भीर वारदातों में प्रयोग लाया जा सकता था ।
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में हुई बारिश, आज भी हल्की वर्षा के आसार…
पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक आरोपी द्वारा बिना कोई वैध दस्तावेजो के तलवार बेची जा रही थी। असामाजिक लोगो को तलवार की बिक्री के आरोपी को मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से तलवार बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 153 नग तलवारे जप्त की गई । आरोपी निर्मल सिंह श्याम नगर स्थित गोदाम में अवैध तलवार छुपाकर रखता था । उक्त तलवारो को पंजाब से लाकर रायपुर में बिक्री करता था । जप्त तलवारो की कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। आरोपी निर्मल सिंह के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अप क़ 225/22 धारा 25 27 आर्म्स एक्ट दर्ज कर की जा रही कार्यवाही नाम आरोपी -निर्मल सिंह s/o गुरदीप सिंह उम्र 55 अमृतसर पंजाब हाल श्याम नगर तेलीबांधा रायपुर।