कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह को मिला पूर्वांचल का समर्थन…भाजपा को बड़ा झटका
कोरबा : कोरबा विधानसभा में चुनाव नजदीक आते ही उथल पुथल मच गया है, दोनों प्रमुख दल सभी समाज को साधने में जुटे हुए है, इसी बीच पूर्वांचल समाज द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को समर्थन देने के ऐलान से भाजपा में खलबली मच गई है. वहीँ कांग्रेस खेमे में उत्साह नजर आ रहा है.
बता दें कि पूर्वांचल समिति कोरबा की एक बैठक हुई जिसमें सर्वसम्मति से तय किया गया कि इस चुनाव में कोरबा से कांग्रेस उम्मीदवार जयसिंह अग्रवाल को समर्थन दिया जायेगा, बैठक में पूर्वांचल समिति के पदाधिकारियों के अलावा 600 से भी अधिक सदस्य शामिल हुए.
सभी ने कांग्रेस प्रत्याशी जयसिंह अग्रवाल को विजयी बनाने का समर्थन दिया, पिछले 10 वर्षों से कोरबा में जयसिंह अग्रवाल के विधायक कार्यकाल से प्रभावित पूर्वांचल वासियों ने भयमुक्त वातावरण निर्मित करने की दिशा में किये गये उनके प्रयासों के लिए धन्यवाद दिया। सुख दुःख में सदैव उन्हे साथ देने का जयसिंह अग्रवाल ने भरोसा दिलाया और मिले समर्थन से नई उर्जा के साथ कार्य करने का विश्वास व्यक्त किया.
इस अवसर पर अध्यक्ष अवधेश सिंह, पूर्व अध्यक्ष उमाशंकर सिंह, आर एस गुप्ता, महेन्द्र यादव, विभुति नारायण सिंह, बी. एन. सिंह, राजकिशोर प्रसाद, बाबू लाल यादव, रामनरेश शर्मा, आर एस पाण्डेय, वसंत, डी एन राय, पी एन सिंह, अचितेश्वर उपाध्याय, बच्चू सिंह, विजय सिंह, आर के सिंह, ए एन वर्मा, उस्मान खान, आर एस सिन्हा, तनवीर अहमद, इमदाद खान, केदार सिंह, दिलीप सिंह, राजेन्द्र सिंह, रविन्द्र सिंह, अरविंद शर्मा, संतसेवक गुप्ता, एकलाख खान, अवधेश सिंह ठाकुर, आरिफ खान, मकबूल खान सहित अनेक पूर्वांचल समाज के नागरिक बैठक में उपस्थित थे.