क्या आने वाला लोकसभा चुनाव ई.वी.एम. मशीन से होगा या बैलेट पेपर से ? इन सवालों के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कह दी बड़ी बात, जानिए क्या कहा EC ने

नई दिल्ली : देश में ई.वी.एम. मशीन की विश्वनीयता पर लगातार उठ रहें सवालों के बीच मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इस पर बड़ी बात कह दी है जिससे विपक्षी दलों सहित तमाम ई.वी.एम. मशीन के विरोधियों में मायूसी नजर आ रही है.
बता दें कि अभी हाल के लोकसभा एवं विधानसभा सीटों में हुए उपचुनाओं में ई.वी.एम. मशीन की गड़बड़ी की शिकायत की गई थी जिसके बाद फिर से ई.वी.एम. मशीन की विश्वनियता पर सवाल खड़े हो गए थे.
विपक्षी दलों की ओर से हर चुनाव के बाद ई.वी.एम. मशीन पर निशाना साधे जाने को लेकर चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत ने कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा है कि चुनाव में हारने के बाद राजनीतिक दल ई.वी.एम. को ‘बलि का बकरा’ बनाया जाता है, और अपनी हार को छुपाई जाती है.
उन्होंने चुनावों में बैलेट पेपर के इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने की किसी भी संभावना को खारिज करते हुए रावत ने कहा, हार को हजम न कर पाने वाले राजनीतिक दलों को ठीकरा फोड़ने की जरूरत होती है.
जब उनसे पूछा गया कि आने वाले लोकसभा चुनावों में ई.वी.एम. मशीन चुनाव होगा या बैलेट पेपर से ? इस पर उन्होंने कहा कि बेलेट पेपर के इस्तेमाल का सवाल ही नही है, आने वाला चुनाव भी ई.वी.एम. मशीन से ही होगा.
उन्होंने कहा कि पिछले साल जुलाई में हुई सर्वदलीय बैठक में यह फैसला लिया गया था कि भविष्य में सभी चुनाव ई.वी.एम. से होंगे और सभी में वी.वी.पैट की सुविधा होगी. इससे मतदाताओं को पता चल सकेगा कि उन्होंने जिसे वोट दिया है उसे ही मिला है या नहीं.
बता दें ई वी एम मशीन में पारदर्शिता और विश्वसनीयता के लिए वोटर वैरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वी.वी.पैट) की व्यवस्था शुरू की गई है लेकिन कई जगह हुए चुनावों में इस पर भी गड़बड़ियाँ सामने आई है.
अब आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी विपक्षी दल ई वी एम मशीन से ही चुनाव होने पर क्या रवैया अपनाते है यह तो आने वाले वक्त में ही पता चल पायेगा.