छत्तीसगढ़
क्राइम : नवागढ़ की सहकारी बैंक में 58 लाख की चोरी
बेमेतरा : हाइवे पर थाने के समीप स्थित जिला सहकारी बैंक नवागढ़ में अज्ञात चोरों ने बैंक का ताला तोड़कर तिजोरी समेत 58 लाख ले उड़े। जांच के लिए पुलिस की पांच टीम गठित की है। एसपी धर्मेन्द्र गर्ग ने बताया कि गुरुवार को रात करीब 10 बजे सूचना मिली कि अज्ञात चोरों ने जिला सहकारी बैंक का ताला तोड़कर करीब 58 लाख रुपए लेकर फरार हो गए हैं।
सूचना पर मौके पर पहुंचकर बैंक प्रबंधक सीएल सोनी व कैशियर को घर से बुलाया गया। चोरों ने पहले बैंक का ताला तोड़ा, उसके बार लॉकर रूम में जाकर तिजोरी समेत कैश ले गए।
प्रबंधक सोनी ने बताया कि तिजोरी में करीब 58 लाख रुपए रखे हुए थे। बैंक में चौकीदार कुलदीप भी तैनात है, लेकिन रोज की तरह रात 9 बजे खाना खाने गया था। संभवत: चोरों ने रेकी कर यह जानकारी जुटा ली थी। एसपी ने बताया कि शीघ्र ही घटना का खुलासा हो जाएगा।