गरियाबंद जिले के किडनी पीड़ित सुपेबेड़ा ग्राम पहुंचे कांग्रेस अध्यक्ष बघेल, मुख्यमंत्री को दी सुपेबेड़ा गाँव की पानी पीने की चुनौती

रायपुर : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष भूपेश बघेल आज सोमवार को किडनी पीड़ित गरियाबंद जिले के सुपेबेड़ा गाँव पहुंचे और किडनी पीड़ितों से मुलाकात की. इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष बघेल ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष बघेल ने ट्वीटर के जरिये मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर जमकर हमले किये. उन्होंने अपने ट्वीट के जरिये कहा कि "मन बेहद व्यथित एवं हृदय में आक्रोश की ज्वाला धधक रही है. हालात बेहद नाजुक हैं. सरकार की निष्ठुरता चरम पर है और सुपेबेड़ा मौत की आग में जल रहा है. सुपेबेड़ा को इस त्रासदी से बचाया जा सकता था. लेकिन सवाल यह है कि रमन सरकार हाथ पर हाथ धरे तमाशा क्यों देखती रही ?"
इसके साथ ही उसने अपने दुसरे ट्वीट में इस मुद्दे को आगामी विधानसभा सत्र में जोर शोर से उठाने और कांग्रेस सरकार बनने पर सुपेबेड़ा सहित पूरे प्रदेशवासियों को साफ पेयजल उपलब्ध कराने की बात कही.
मुख्यमंत्री को दी चुनौती
कांग्रेस चीफ ने सुपेबेड़ा की तस्वीर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री डॉ रमन को चुनौती देते हुए कहा कि "विकास यात्रा निकाल कर विकास का झूठा आडंबर रचने वाले मेरे अभिन्न मित्र रमन सिंह जी को चुनौती है कि वे जब भी सुपेबेड़ा आएं तो इसी नल का पानी पीकर जनता का विश्वास बढ़ाएं। हर घर से जान गंवाने वाले परिवारों को इस समय तो इस नल के पानी पर भी भरोसा नहीं है।"
इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार की विकास यात्रा को खोखला बताते हुए जनता की मुलभुत सुविधाओं उपलब्ध नही कराने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए हर मोर्च पर सरकार को विफल करार दिया.