छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 10 जवानों और अफसरों का नाम गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयनित, गणतंत्र दिवस को मिलेगा मेडल, देखें लिस्ट…

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में जिस तरह से अलग-अलग क्षेत्रो में उपलब्धि हासिल हो रही है, वही अब रक्षा के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि मिली है। यहां के एसपी कमल लोचन कश्यप को नक्सल क्षेत्र में अदम्य साहस के लिए पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जायेगा। वर्तमान में, कमल लोचन कश्यप बीजापुर के एसपी के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि 26 जनवरी गंणतंत्र दिवस के मौके पर जवानों और पुलिस अफसरों के लिए मेडल का ऐलान कर दिया गया है। होम मिनिस्ट्री ने लिस्ट भी जारी कर दी है।

इसे भी पढ़े: “नेकी की दीवार” कांड की जांच अधर में, मामले में पुलिस के हाथ अब तक खाली, भाजपा ने धरना-प्रदर्शन कर बोला हल्ला…
होम मिनिस्ट्री की ओर से जारी की गई लिस्ट में इस बार कुल 10 पुलिस अफसरों को को अदम्य साहक के लिए गैलेंट्री अवार्ड और 10 को सराहनीय सेवा के लिए प्रधानमंत्री मेरिटॉरियस अवार्ड प्रदान किया जाएगा। कमललोचन कश्यप समेत छत्तीसगढ़ से 10 जवानों और अफसरों को गैलेंट्री अवार्ड के लिए चयन किया गया है।
पुलिसकर्मियों को दिए जा रहे पुलिस मेडल फॉर गैलेंट्री अवार्ड में बीजापुर के एसपी कमललोचन कश्यप, डीएसपी सुरेश लकड़ा, इंस्पेक्टर रामेश्वर देशभुख, सहायक आरक्षक सन्नू हेमला, सहायक आरक्षक निरंजन तिग्गा, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार साहू, इंस्पेक्टर अजय कुमार सिन्हा, इस्पेक्टर सुशील आदित्य सिन्हा, एसआई संजय पोट्टाम और प्लाटून कमांडर जयविरेश यादव का नाम शामिल है।

इसे भी पढ़े: स्वच्छता के बाद अब सड़कों के गुणवत्ता में भी छत्तीसगढ़ सबसे आगे, और नयी सडकों के लिए मांगी मंजूरी…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button