छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ की बेटी बैडमिंटन खिलाडी आकर्शी कश्यप को मिली बड़ी कामयाबी, पुणे में हुई जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब किया अपने नाम

रायपुर : प्रदेश की बेटी आकर्षी कश्यप ने जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब नाम कर लिया है. उनके इस बड़ी कामयाबी से एक बार फिर छत्तीसगढ़ का नाम खेलों में छा गया है.
रविवार को सिंगल्स के फाइनल में आकर्षी ने मालविका बंसोड़ (भारत) को आसान मुकाबले में 21-13, 21-19 से हराया. चैंपियनशिप में आकर्षी ने अपने पांचों मुकाबलों में जीत दर्ज की. फाइनल मुकाबला 37 मिनट चला, जिसमें आकर्षी ने आसान से मुकाबले में मालविका को पहला सेट 21-13 और दूसरा 21-19 से हराया.
इसी के साथ ही आकर्शी ने जूनियर इंटरनेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया. अब आकर्षी 13 अगस्त को भारतीय बैडमिंटन दल के साथ इंडोनेशिया जकार्ता के लिए रवाना होंगी.