डॉक्टर की अनुपस्थिति में कम्पाऊडर कर रहे थे सोनोग्राफी टेस्ट, मरीजों ने किया भारी हंगामा

जांजगीर चांपा : सोनोग्राफी सेंटर में डॉक्टर की अनुपस्थिति में कम्पाऊडर द्वारा मरीजों के जिन्दगी से खिलवाड़ करते हुए सोनोग्राफी का टेस्ट करते हुए मरीजों ने पाया जिसके बाद मौके पर मौजुद मरीज एवं उसके परिजन आक्रोशित हो गये. भारी हंगामे के बाद मौके पर एसडीएम सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुँच कर मामले को शांत कराया.
घटना जांजगीर चांपा जिले के चांपा नगर की है, जहाँ वीनस डायग्नोस्टिक सेंटर का संचालन डॉक्टर मुकेश सिंह द्वारा किया जा रहा था, सेंटर में सोनोग्राफी टेस्ट कराने पहुँचे मरीजों ने पाया कि सेंटर में डॉक्टर की अनुपस्थिति में उनके अधीनस्थ कर्मचारियों के द्वारा ही टेस्ट किया जा रहा था. जब मरीजों ने टेस्ट करते सेंटर के कम्पाऊडर कर रहे है तो वे भड़क गए और सेंटर के बाहर जमकर हंगामा किया.
हंगामा बढ़ते देख लोगों ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग एवं चांपा एसडीएम को दी जिसके बाद मौके पर पहुँचे अधिकारीयों ने लोगों को शांत कराया और मरीजो के पैसे वापस कराये.
अधिकारियो के निर्देश के बाद जिला अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग के टीम ने जाँच कर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंप दी है. अब देखना होगा इस पर आगे क्या कार्रवाई होती है या फिर मरीजों के जान से खिलवाड़ करने वाले डॉक्टर फिर से बख्स दिए जाये.