पच्चीस नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन निर्माण के लिए 7.12 करोड़ रूपए मंजूर

रायपुर : राज्य सरकार ने प्रदेश के विभिन्न जिलों में 25 नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्र के भवन निर्माण हेतु 07 करोड़ 12 लाख 75 हजार रूपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है.
इस आशय का आदेश मंत्रालय(महानदी भवन) स्थित स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है, जिसके अनुसार धमतरी जिले के कुरूद विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम भेण्ड्री, अंटग और मड़ेली में भवन निर्माण किया जाएगा.
इसी प्रकार रायपुर जिले के तिल्दा विकासखण्ड के खैरपुर, अभनपुर के मानिकचौरी, बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखण्ड के पुटपुरा और सेल, सिमगा के झीपन और सकलोर, बिलाईगढ़ के सरसीवा, बेमेतरा जिले के साजा विाकसखण्ड के श्यामपुरकांपा, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विकासखण्ड के मेढ़ा, डोंगरगांव विकासखण्ड के कोटरासरार, बालोद जिले के गुण्डरदेही के देवरी, गरियाबंद के देवभोग विकासखण्ड के नागलदेही, मैनपुर विकासखण्ड के शोभा, मैनपुर के कुरूद, रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखण्ड के छातामुड़ा, सारंगगढ़ के अमलीडीह उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है.
इसी प्रकार कोरिया जिले के भरतपुर विकासखण्ड के कंजीया, सूरजपुर जिले के सलका, सुकमा जिले के सुकमा विकाखण्ड के गोंगला और बड़सट्टी, मुंगेली जिले के लोरमी विकासखण्ड के फुलझर उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है.
इन नवीन उप स्वास्थ्य केन्द्रों में भवन निर्माण की स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अजय चन्द्राकर के प्रति आभार व्यक्त किया है।