पिथौरा के शिक्षको ने बढ़ाया गुरु शिष्य परम्परा का मान, निर्धन छात्र के इलाज हेतु किया आर्थिक सहयोग

महासमुंद : महासमुंद जिले के पिथौरा विकास खण्ड के संकुल केंद्र पिथौरा के अंतर्गत आने वाले समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं ने मानवता की मिशाल पेश करते हुए एक ऐसा कार्य है जो सभी के लिए प्रेरणा स्रोत बन गई है । पिथौरा संकुल के प्राथमिक शाला पोटा पारा में छात्र धनेश्वर अध्यनरत था जो पिछले 2-3 माह से गंभीर बीमारी की चपेट में आ गया था और आये दिन उसकी तबियत बिगड़ते ही जा रही थी। जिसकी चर्चा शाला के निरीक्षण में आये संकुल समन्वयक खगेश्वर डड़सेना से शाला के शिक्षकों ने किया जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संकुल समन्वयक और सभी शिक्षक बच्चे के घर उनकी हालचाल जानने पहुच गए । वहां जाने पर पता चला कि यदि जल्द ही बच्चे को उचित ईलाज नही मिल पाती है तो कुछ अनहोनी हो सकती है। फिर सभी शिक्षक उनके ईलाज हेतु हरसंभव मदद की कोशिश में जुट गए।
छत्तीसगढ़ डेली न्यूज़ से चर्चा करते हुए संकुल समन्वयक खगेशवर डड़सेना ने बताया कि प्राथमिक शाला पोटा पारा के निरिक्षण के दौरान विगत 2-3 माह से अक्सर छात्र धनेश्वर की चर्चा होती थी, जो लंबे समय से अस्वस्थता के कारण स्कूल नही आ पा रहा था, उसके घर जाकर उस छात्र का पता लगाया गया तो देखा की संबंधित छात्र अत्यंत ही गंभीर अवस्था में लेटा हुआ है जिसके सभी हाथ पैर सूख चुके हैं. छात्र बहुत ही गरीब परिवार से है एवं उसके पिता लकवाग्रस्त हैं और माता मजदूरी से जीवन यापन कर उन दोनों के चिकित्सा हेतु खर्च भी वहन करती है और परिवार भी चलाती है. इस स्थिति को देख कर हमने उनकी हरसम्भव मदद करने की सोची और संकुल केंद्र पिथौरा के WhatsApp ग्रुप में उस बच्चे की एक तस्वीर डालकर अपील किया कि छात्र के इलाज हेतु सभी आर्थिक सहयोग दे. संकुल के सभी शिक्षकों ने तत्काल अपनी स्वेच्छा से यथासम्भव आर्थिक सहयोग किया जिससे निश्चित राशि इकठी हो गई. फिर नारायणा हॉस्पिटल रायपुर द्वारा आयोजित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा के शिविर में छात्र का जाँच – परीक्षन करवाया गया इस दौरान चिरायु टीम के डॉक्टर प्रजापति का भी काफी सहयोग मिला. पिथौरा हॉस्पिटल के बाल चिकित्सक के सलाह से बच्चे को मेकाहारा रायपुर ले जाया गया. इस दौरान सहयोग राशी 17600 इकठी हो गई थी उस राशि को एकत्र कर तत्काल उस बच्चे के परिजनों को सौंप कर रायपुर भेजा गया.
शिक्षको से प्रेरित होकर समाज सेवियों ने भी बढाये मदद को हाथ
शिक्षकों के इस मानवीय कार्य से प्रेरित होकर पिथौरा के समाजसेवी आकाश अग्रवाल द्वारा 5000/- पटेवा के प्राचार्य समीर प्रधान द्वारा 4000/ एवं अन्य समाज सेवियों द्वारा भी आर्थिक मदद छात्र धनेश्वर के परिजनों को दी गई.
पूर्व में भी शिक्षको द्वारा की जा चुकी है ऐसे ही निर्धन छात्र की मदद
संकुल केन्द्र पिथौरा के शिक्षको द्वारा पूर्व में भी प्राथमिक शाला चंदापारा के एक निर्धन छात्र को इलाज हेतु 7000 हजार रूपये की आर्थिक मदद पूर्व में भी की जा चुकी है.