छत्तीसगढ़

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को बीजेपी बरमकेला मंडल ने दी श्रद्दांजलि, जिलाध्यक्ष नायक एवं अजा आयोग के पूर्व सदस्य चौहान ने उनके निधन को बताया देश के लिए बड़ी क्षति

रायगढ़ : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर आज शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी मण्डल बरमकेला द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बीजेपी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बरमकेला के अटल चौक में एकत्रित होकर पूर्व पीएम वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. जवाहर नायक ने पूर्व पीएम अटल बिहारी को स्मरण करते हुए उन्हें महान जननेता बताया, उन्होंने उनके निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया. 

 

श्रद्धांजलि के अवसर पर अजा आयोग के पूर्व सदस्य पुनीत राम चौहान ने पूर्व पीएम वाजपेयी को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने उनके निधन पर पूरे देश के लिए बड़ी क्षति बताया.

 

श्रद्दांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से बीजेपी मंडल अध्यक्ष् मोहन नायक, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सविता, तरुण अग्रवाल, मनोहर पटेल, जगतराम गुरुजी, गजराज सतपथी, हेमसागर नायक, राजकिशोर, वैधनाथ, मोहन नायक, सोभादास, दीनदयाल साहू, रामधारी रात्रे, गजानंद, अरविन्द पटेल, रूपेश पटेल, मनोज, सनक साहू, अक्षय साहू एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए. 

 

Image may contain: 9 people, people standing and outdoor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button