प्रदेश में कल 25 जून से थम जाएंगे 8000 बसों के पहिये, यात्री किराये में 40 फीसदी बढ़ोतरी की मांग को लेकर बस संचालक करने जा रहें है हड़ताल

रायपुर : प्रदेश में कल 25 जून से लगभग 8000 बसों के पहिये थम जाएंगे. पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के बाद यात्री किराया में बढ़ोतरी सहित अन्य मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और छत्तीसगढ़ बस ऑपरेटर फेडरेशन के आह्वान पर हड़ताल करने जा रहें हैं.
बस संचालकों के हड़ताल से बस में सफर करने वाले यात्रियों की परेशान बढ़ जाएगी. बता दें की आज भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में ट्रेन की सुविधा नही होने के कारण आवागमन का प्रमुख साधन बस ही है. जिसके कारण उन क्षेत्रों में सफर करने के लिए यात्रियों को बस के भरोसे ही रहना पड़ता है. इन यात्रियों की परेशानी बढ़ जाएगी.
छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ और छत्तीसगढ़ बस ऑपरेटर फेडरेशन का कहना है कि हड़ताल तब तक जारी रहेगी, जब तक सरकार उनकी मांगों पर गंभीर होकर विचार न करे.
बस आपरेटरों का आरोप है कि यात्री किराया में वृद्धि साल 2016 में की गई थी. उस समय डीजल की कीमत 45 रुपए लीटर थी और वर्तमान में डीजल के दामों में 30 रुपए की बढ़ोतरी हुई और उन्हें 75 रुपए लीटर की दर से मिल रहा है. इससे पहले वर्ष 2016 में ही यात्री किराये में बढ़ोतरी को लेकर हड़ताल की गई थी. उस समय 30 फीसदी इजाफा किया गया था.