बुढ़ापारा स्टेडियम में खेल विभाग के आयोजन के बाद इस तरह बिखरा पड़ा है कचरा, साई एवं स्थानीय खिलाड़ी हुए परेशान

रायपुर : देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को छत्तीसगढ़ का खेल एवं युवा कल्याण विभाग ही ठेंगा दिखा रहा है. राजधानी के हृदयस्थल बुढ़ापाड़ा स्टेडियम में विभाग के द्वारा हाल ही में ऑल इंडिया सिविल सर्विसेस बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में खर्च तो खूब हुए लेकिन कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मैदान में फैले प्लास्टिक के ग्लास, प्लेट और जूठन यहाँ की व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करते हैं. जिम्मेदार अधिकारी भी आँख मूंदे कार्यक्रम ख़त्म होते ही अपने अपने काम पर लौट गए. लेकिन किसी को मैदान में कचरा नहीं दिखा और जिसने देखा भी तो उसे साफ़ करवाने की जिम्मेदारी नहीं समझी. सुबह यहां साई के खिलाड़ी रोजाना प्रैक्टिस के लिए आते हैं वहीँ आस पास के लोग भी मॉर्निंग वाक के लिए निकलते हैं. ऐसे में कचरे के ढेर ने इन्हे परेशानी में डाल दिया. गौरतलब है कि प्रदेश में भाजपा कि सरकार है एवं केंद्र कि मोदी सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत देशभर में सफाई को लेकर अभियान छेड़े हुए है. ऐसे में प्रदेश की राजधानी के स्टेडियम का यह हाल इस अभियान को मुँह चिढ़ाता नज़र आता है.