भाजपा ने घोषणा-पत्र समिति का किया गठन,कलेक्टर से नेता बने ओपी चौधरी को दिग्गजों के बीच मिला स्थान

रायपुर : बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन किया है, समिति में प्रदेश के दिग्गज नेताओं के बीच कलेक्टरी छोड़ कर नेतागिरी के मैदान में उतरे ओपी चौधरी को भी स्थान दिया गया है.
चुनावी घोषणा पत्र के लिए जो समिति गठित की गई है उसके अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भी समिति के सदस्य होगें. इस समिति के संयोजक के रूप में वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को जिम्मेदारी सौपी गई है.
इसके साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पाण्डेय, केन्द्रीय मंत्री विष्णुदेव साय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम, सांसद रमेश बैस, मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर, पुन्नूलाल मोहले व पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, कार्यालय मंत्री सुभाष राव, महापौर मधुसूदन यादव, विधायक श्रीचंद सुंदरानी एवं पूर्व आईएएस ओपी चौधरी समिति के सदस्य बनाये गए है.