छत्तीसगढ़
भारतीय सेना के बेड़े में शामिल हुआ स्वदेशी टैंक K9 वज्र, टैंक पर सवार होकर पीएम मोदी ने किया देश को समर्पित

अहमदाबाद : भारतीय सेना के बेड़े में आज स्वदेश में निर्मित एक और युद्धक टैंक शामिल हो गया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत के हजीरा में सेना के लिए एलएंडटी द्वारा तैयार किए गए सबसे शक्तिशाली K9 वज्र टैंक को देश को समर्पित किया.
इस दौरान पीएम मोदी खुद टैंक पर सवार हो कर इसका जायजा लेते नजर आए, वीडियो में पीएम को फुर्तीले अंदाज में देखा जा सकता है. पीएम टैंक पर सवार हो कर कमांडर की तरह टैंक को चलाते और अच्छे से नियंत्रित करते देखे जा सकते हैं. पीएम मोदी ऐसा करते हुए आत्म विश्वासी और जोश से भरपूर्ण नजर आ रहे हैं.