छत्तीसगढ़
मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की भरी बोलेरो रास्ते में एक ट्रक से टकरा गई, तीन की मौत, सात श्रद्धालु की हालत गंभीर….

सूरजपुर: मध्य प्रदेश के मयिहर दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो वाहन पलटने से प्रेमनगर क्षेत्र के तीन ग्रामीण श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई वही पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। मयिहर से दर्शन कर लौट रहे परिवार की बोलेरो ट्रक में जा घुसी कार 3 लोगों की मौत 7 घायल।स्टेट हाइवे में हुआ भीषण सड़क हादसा।
तेज रफ्तार आ रहे ट्रक में से आमने सामने भीड़ गयी बोलेरो, दुर्घटना में 3 लोंगो की मौत हो गई और 7 लोग घायल हो गए।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के निवासी एक ही परिवार के लोग नवरात्रि में मयिहर माता शारदा के दर्शन करने गए हुए थे, वहां से वापस लौटते समय कुछ देर बाद स्टेट हाइवे में कनाडी खुर्द के पास दुर्घटना के हो गए शिकार।