यूथ ट्रस्ट ऑफ गाड़ा द्वारा किया जा रहा समाज के युवाओ एवं महिलाओ को जागरूक
जांजगीर चांपा : यूथ ट्रस्ट ऑफ गाड़ा समाज का तृतीय बैठक संयुक्त रूप से बलौदा ब्लाक अंतर्गत ग्राम बालपुर हुआ। अतिथि के रूप में उत्तम चौहान, विजयलक्ष्मी चौहान, कमल चौहान, संतोष चौहान, शांति चौहान, कंचन चौहान, दुज बाई चौहान, ममता चौहान, समुंद चौहान, राधा चौहान थे।
अध्यक्षता सत्येन्द्र कुमार गांड़ा चौहान बम्हनीडीह ने किया। इस कार्यक्रम में नशा से युवा पीढी पर हो रहे दुष्प्रभाव और सामूहिक कार्यक्रम में नशा सामग्रियों को प्रतिबन्धित करने व गाड़ा समाज में कोई भी बाधा शिक्षा से वंचित न रह जाए। स्वयं का रोजगार करने व महिला संगठन को मजबूत करने के बारे मे चर्चा किया गया व बालपुर महिला संगठन का गठन किया गया जिसमें महिला संगठन बालपुर के लिए अध्यक्ष श्रीमती उमा देवी बाई चौहान, उपाध्यक्ष श्रीमती बिमला बाई चौहान, कोषाध्यक्ष श्रीमती लता बाई,चौहान सचिव श्रीमती रामप्यारी बाई चौहान, उप सचिव श्रीमती धन बाई चौहान, संरक्षक श्रीमती शांति बाई, चौहान उप संरक्षक श्रीमती उमा बाई चौहान को उनके मनोनीत किया गया। इसके साथ बधाों को शिक्षा को बढ़ावा के लिए बधाों को कॉपी पेन दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में फिरतीन बाई सीवता बाई पिंकी बाई बिना बाई जगदंबा बाई रारकी बाई कुसूम बाई फुलेश्वरी बाई, दूरपत बाई किरण बाई, भगवती बाई अनिता बाई, दिलेश बाई, विजय चौहान, देव चौहान समीर, चौहान धनेश्वर चौहान, सुनील चौहान, अनुज चौहान, दीपक चौहान, मोहन चौहान, राहुलो चौहान का योगदान रहा।