छत्तीसगढ़

रात में हल्ला करना बना मौत का कारण, दोनों पक्षो में विवाद के बाद किया चाकू से हमला, एक की मौत….

रायपुर: रायपुर में चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार की रात देवेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में रात में हल्ला करने को लेकर दोनो पक्षों में विवाद हुआ, जिसमें एक युवक की मौत हाे गई। पुलिस ने बताया,  दुर्गा नगर के पंडरी तराई में सतीश यादव के मकान में कुल चार कमरे किराये पर दिया हुआ है , जिसमे ऊपर के एक मकान में पेंटिंग ठेकेदार मो. अहमद उम्र 46 , उसका बेटा फैजान अहमद , प्रदीप यादव एवम 3 अन्य सभी निवासी गोरखपुर साथ मे रहते थे ,

नीचे के दो मकान में देवनारायण विश्वकर्मा व उसका परिवार मूल निवासी रायखेड़ा खरोरा व सुरुज जलछत्री व उसका परिवार मूल निवासी लोधिपारा क्रमशः 15 वर्ष व 4 वर्ष से किराये से रहते थे , रात्रि लगभग 2 :30 बजे अजय विश्वकर्मा उर्फ सोनू व मोहन विश्कर्मा उर्फ मोनू (पिता देवनारायण विश्वकर्मा ) राजेन्द्र जलछत्री (सुरुज जलछत्री का बेटा ) व इनका साथी कोमल निर्मलकर निवासी बाबूलाल चौक , छत पर चढ़ रहे थे जिसे मो अहमद ने मना किया कि रोज ऊपर चढ़ते हो और रात में हल्ला करते हो जिस पर दोनों पक्षों के बीच बात बिगड़ गयी 

इसे भी पढ़ें: अवैध तलवारों का हो रहा था व्यापार, पंजाब से लाकर रायपुर में बेची जा रही थी तलवारें, 153 नग तलवारों के साथ आरोपी हिरासत में…


दोनों पक्षो में विवाद हुआ जिस पर उक्त चारों के साथ देवनारायण विश्वकर्मा उसकी पत्नी सरिता विश्वकर्मा व सूरूज जलछत्री भी पहुचे और सभी ने मिलकर मो अहमद उसके बेटे फैजान और उसी के साथ रहने वाले प्रदीप यादव के साथ चाकू और ईटा से मारपीट किये तीनो को मेकाहाराअस्पताल भेजा गया जहाँ मो अहमद की मृत्यु हो गयी अन्य दोनों की स्थित सामान्य है देवनारायण विश्वकर्मा , सरिता विश्वकर्मा ,सूरूज जलछत्री और अजय विश्वकर्मा उर्फ़ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है , रोहन उर्फ़ मोनु , राजेंद्र जलछत्त्री व कोमल निर्मलकर की पतासाजी जारी है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button