राहौद नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस ने राजेन्द्र गुप्ता पर खेला अपना दांव, सीट कब्जाने सभी पार्टियों झोंकेगी पूरी ताकत

जांजगीर चाम्पा : नगरीय निकाय में होने वाले उप चुनाव में अध्यक्ष का चुनाव प्रदेश भर में मात्र राहौद नगर पंचायत में होगा. जिसके लिए कांग्रेस ने अपना दांव चलते हुए राजेन्द्र गुप्ता को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.
बता दें कि राहौद नगर पंचायत के अध्यक्ष सीताराम कश्यप का निधन होने के पश्चात अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया था. इस सीट पर बीजेपी का कब्जा था लिहाजा बीजेपी को अपनी सीट हासिल करने में कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है.
नगर पंचायत का यह चुनाव रोचक होने वाला है क्योकि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनैतिक पार्टियों के लिए सीट पर कब्जा करने की बड़ी चुनौती होगी.
विदित हो कि इस क्षेत्र में बीजेपी कांग्रेस के अलावा बसपा एवं जोगी कांग्रेस की भी अच्छी पकड़ है लिहाजा चारों पार्टियाँ इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी.
बहरहाल कांग्रेस ने अपना दांव चलते हुए राज्यसभा सांसद छाया वर्मा के सांसद प्रतिनिधि एवं सेवा सहकारी समिति के सदस्य राजेन्द्र गुप्ता पर अपना दांव खेला है अब देखना होगा की अपनी खोई हुई इस सीट को कांग्रेस अपने पाले में कर पाने में सफल हो पाती है या नही.