लापता शिक्षक की पहाड़ी पर मिली लाश, धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर की गई थी हत्या, हत्यारे की तलाश में जुटी पुलिस

महासमुंद : जिले के खल्लारी थाना क्षेत्र में पहाड़ी पर एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से क्षेत्र मे सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान रायपुर निवासी जगदीश मिंज के रूप मे हुई है, जो पिछले 10 दिन से लापता था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार खल्लारी थाना प्रभारी को सोमवार को सूचना मिली कि खल्लारी की पहाड़ी पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि मृतक का सिर काला पड़ चुका है. मृतक की गले पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई थी.
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रायपुर निवासी जगदीश मिंज (45) के रूप में हुई है. जो पेशे से शिक्षक था जिनकी पदस्थापना शासकीय हाई स्कूल तुलसी बाराडोरा (रायपुर) में था. वह 12 जनवरी की सुबह 6 बजे अपनी स्कूटी (सीजी-04/एलएल-9255) से खल्लारी आया था. उसके बाद घर नहीं पहुंचा. जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने रायपुर के राजेन्द्र नगर थाने में दर्ज करा रखी थी. मृतक का शव सड़ने लगा था, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि उसकी हत्या 5-6 दिन पहले की गई होगी. पुलिस को मौके से कई संदिग्ध चीजें मिली हैं. पुलिस मर्ग कायम कर हर पहलु से मामले की जांच कर रही है.