24 अगस्त को राजधानी प्रवास पर रहेगें बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह
रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 24 अगस्त को प्रदेश के प्रवास पर रहेगें. बीजेपी अध्यक्ष का यह दौरा चुनाव पूर्व बड़ा अहम माना जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बैठक में चुनावी रणनीति तैयार की जाएगी. इसके साथ ही प्रत्याशियों के टिकट को लेकर भी अहम दिशानिर्देश जारी किए जा सकते हैं.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की बैठक को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं, पार्टी ने बैठक को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दे दिये है.
बता दें कि अमित शाह पहले 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ प्रवास पर आने वाले थे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद दौरा टल गया था, जो अब 24 अगस्त को होगा.
बैठक में भाजपा संगठन के विभिन्न विंग के पदाधिकारियों को चुनावी टिप्स देगें, इसके अलावा दावेदारों की रिपोर्ट कार्ड भी भाजपा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष पेश कर सकती है.