कलाम को सलाम : डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस पर बनाई गई मानव श्रृंखला…भाषण, चित्रकला प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

मैनपुर : डी. ए. व्ही. मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहारगुड़ा में डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम की जयंती मनाया गया, जो कि अंतरराष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में भी आज के दिन को मनाया जाता हैं। एक्टविटी इंचार्ज एवं मीडिया प्रभारी पी एल जायसवाल ने बताया कि सवर्प्रथम गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ ए पी जे अब्दुल कलाम जी को नमन करते हुए कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया ।
15 अक्टूबर को कलाम जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में अंतरराष्ट्रीय छात्र-दिवस के रूप में भी मनाया जाता है कलाम जी के विचारों व बताए रास्ते को याद करते हुए आज की कार्यक्रम में लगभग 200 से अधिक छात्र -छात्राओं ने विभिन्न कॉम्पिटिशन में भाग लिए हैं जिसमे सर्वप्रथम बेनर, पोस्टर पेंटिंग, निबन्ध लेखन, भाषण प्रतियोगिता आदि कराया गया उसके साथ ही मानव श्रृंखला के माध्यम से मिसाइल व मिसाइल मैन कलाम लिखा गया जो कि एक अद्भुत दृश्य देखने लायक था। इसके हेतु लगभग संस्था के 200 से ऊपर छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं में शामिल सभी विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट प्राचार्य ए के तिवारी के हाथों से दिया जाएगा। कार्यक्रम का समापन की घोषणा शांति पाठ के साथ की गयी।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु स्कूल से पी.एल.जायसवाल,अजय नागेश ,अमित साहू, दुर्गा साहू, उमेश साहू, बसंता मेहेर,राकेश साहू, कविता नेताम, जमुना साहू, रमेशचन्द यदु,लीना पटेल, ज्योति कश्यप, दीपिका सिंह, बसंती नागेश, लवकुश साहू ,शैलेश यादव,व शैलेश कुलदीप आदि उपस्थित रहे।