
दुर्ग: राजधानी रायपुर से लगे दुर्ग जिले के अम्लेश्वर में लूट और हत्या का मामला आया है, जिसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। अम्लेश्वर में एक सर्राफा कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
समृद्धि ज्वेलर्स में आरोपी लूट के नियत से दुकान में आए थे, बदमाश युवकों ने पहले दुकानदार पर लगातार कई वार किए जिसके बाद दुकानदार के घायल हो जाने के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मामला अम्लेश्वर के तिरंगा चौक पर समृद्धि ज्वेलर्स नामक ज्वेलरी के दुकान में करीब डेढ़ बजे की यह घटना है।
सराफा व्यापारी पर हमले पर दिनदहाड़े हमला करना के बाद मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। जिसके बाद घायल हुए व्यापारी को अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।