जन अधिकार परिषद की हुई वार्षिक बैठक, लोगो को अधिकार व न्याय दिलाने परिषद रहेगा तत्तपर व मुस्तैद…

भिलाई: जन अधिकार परिषद द्वारा वार्षिक बैठक का आयोजन किया गया, इस बैठक में परिषद की संचालन समिति का गठन किया गया। साथ ही परिषद द्वारा भविष्य में किए जाने वाले कार्यों पर गहन चिंतन व चर्चा किया गया। बैठक में सम्मिलित सभी सदस्यों ने अपने-अपने विचार रखे और समाज के जनहित के, जन अधिकार के और प्रशासनिक वैधानिक सहायता हेतु कार्य योजना तैयार किया गया।
इस बैठक में जन अधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अरुण सिंह सिसोदिया द्वारा सन 2011 से किए गए कार्यों का विवरण और प्राप्त परिणामों से सभा को अवगत कराया गया। अरुण सिंह सिसोदिया ने बताया की इस संगठन का निर्माण गरीबों के अधिकारों की रक्षा और जन सेवा के लिए किया गया साथ ही जन अधिकार परिषद के सबसे महत्वपूर्ण किए गए कार्य की जानकारी सभा को दी।
विदित हो कि भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में निजी स्कूल फीस नियामक आयोग के गठन व शिक्षा के अधिकार कानून को लागू कराने हेतु जन अधिकार परिषद के द्वारा बहुत से संघर्ष किए गए, जिसके कारण कई अपराध भी थानों में दर्ज किए गए, और 13 दिन तक जन अधिकार परिषद के अरुण सिंह सिसोदिया आरबीके रावजी वन एंड 10 जैसी महिला को भी 13 दिन तक जेल में झूठे आरोप लगाकर भाजपा सरकार द्वारा बंदी बना लिया गया था। परंतु 7 वर्षों के बाद आज अदालत ने तीनों आरोपियों को दोष मुक्त करते हुए बाइज्जत बरी कर दिया। इससे यह साबित होता है कि न्याय सत्य परेशान होता है पर अंततः जीत न्याय की होती है वह कभी भी परास्त नहीं होता।
2018 में कांग्रेस सरकार आने के आने बाद 2020 में फीस नियामक आयोग का गठन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा किया गया जिससे हर वर्ग को निजी स्कूल में पढ़ाने वाले बच्चों को सीधा हजारों रुपए का बचत हुआ।
जैसे कि पहले 25 से 30 परसेंट तक का हर वर्ष निजी स्कूल फीस वृद्धि कर देते थे परंतु निजी स्कूल नियामक आयोग के गठन के बाद शाला स्तरीय समिति जिला स्तरीय समिति और प्रदेश स्तरीय समितियों का गठन किया गया, जिससे मात्र 8% की फीस वृद्धि कोई भी स्कूल कर सकता है यह बहुत बड़ी जीत है इसके साथ ही अनुकंपा नियुक्तिओं में किसानों के मदद करने के साथ-साथ श्रमिकों के अधिकार भविष्य निधि दिलाने में ईएसआई में पेंशन दिलाने में और पुलिस थाना आदि में अवैधानिक प्रताड़ना से बचाने में और प्रशासनिक सहयोग से अधिकार दिलाने में जन अधिकार परिषद समाज में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है इस बैठक के माध्यम से भविष्य में शिक्षा स्वास्थ्य भ्रष्टाचार आदि विषयों पर निरंतर कार्य करने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में आर बी के राव, कोरमा राव, सुरेश कापसे, संजय देशमुख, राजू पाल, सरसीज घोष, रश्मि सागर, गौरव श्रीवास्तव, स्वप्निल जैन, योगेश तिवारी, अजय विशेष, कमलेश कुमार, पूर्व फौजी हरप्रीत सिंह, पूर्व फौजी विशाल देशमुख, हरीश चंद्र, अरुण अग्रवाल, शंकर राव, दिनेश कुमार पटेल, विजय कुमार साहू, संजय साहू, बबलू साहू, योगेश तिवारी, अजय सेन, जी पी भास्कर राव, शोएब खान, अमित कुमार, संजय कुमार साहू, उमाशंकर ठाकुर, स्वप्निल जैन, गौरव श्रीवास्तव, सुमित सिंह, फारुख खान, अन्नपूर्णा पटेल, कमल कुमार, पिंकी, रश्मि सागर, सुरेश कापसे, संजय देशमुख, कोरमा राव, पी वेंकट राव, संजीत विश्वकर्मा, गुरमीत सिंह, राजू पाल, ओम प्रकाश साहू, विनोद निर्मलकर, सरसिज घोष समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।