निजी अस्पतालों की मनमानी शुल्क लेने को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने कलेक्टर को सौंपा शिकायत पत्र और दिया सुझाव

दुर्ग : छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया के द्वारा निजी अस्पतालों की मनमानी शुल्क लेने को लेकर एक शिकायत पत्र और सुझाव जिलाधीश को सौंपा।

इसके साथ ही साथ प्रत्येक निजी अस्पतालों के लिए स्वास्थ्य विभाग जिला के द्वारा नोडल अधिकारी की नियुक्त करने की अनिवार्यता की मांग की। उन्होंने कहा कि प्रमुख रूप से दुर्ग जिले एवं छत्तीसगढ़ में बहुत से अस्पताल बने हैं जो कि मनमानी फीस वसूली करते हैं जैसे किसी अस्पताल में एक्सरे का ₹180 लिया जाता है और उसी एक्सरे का किसी बड़े अस्पताल में ₹350 से लेकर ₹550 तक लिया जाता है जो कि स्वास्थ्य विभाग के अस्पताल संचालन की गाइडलाइन के विपरीत है और नियम विरुद्ध है।
उन्होंने पत्र में गैर तकनीकी स्टाफ के साथ हो रहे वेतन संबंधी भेदभाव के खिलाफ उनके भविष्य को देखते हुए भी उनका बीमा एवं भविष्य निधि फण्ड खुलाने का जिक्र अपने आवेदन एवं सुझाव पत्र में दिया तथा अस्पतालों में व्याप्त मनमानी वसूली एवं अव्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए शासन की गाइडलाइन का पालन करने हेतु कड़ी कार्यवाही की मांग की है।
जिलाधीष पुष्पेंद्र मीणा ने आश्वस्त किया कि नियम विरुद्ध किसी भी फीस वसूली या अस्पताल संचालन के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।
अरुण सिंह सिसोदिया ने कहा कि इस विषय को छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव को ज्ञापन सौंपकर इस पर नियमानुसार जनहित में कार्यवाही करने का अनुरोध करेंगे।