देश-विदेश
पाक विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी बिना हिजाब पहुँची काबुल….तालिबान नेताओं के साथ हिना रब्बानी का वीडियो वायरल

पाकिस्तान के विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी ने तालिबान पहुँचकर दिग्गज नेताओं से भेंट की है। भेंट की बाद की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
बता दें कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच करीब 6 महीने से सीमा पर जबरदस्त तनाव चल रहा है। पिछले दिनों तालिबान की फायरिंग में 6 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई थी। इस तनाव को कम करने के लिए पाकिस्तान की विदेश राज्यमंत्री हिना रब्बानी खार मंगलवार को अफगानिस्तान पहुंचीं। उनके साथ फॉरेन और डिफेंस मिनिस्ट्री के अफसरों का एक डेलिगेशन भी है।
खास बात यह है कि महिलाओं को चारदीवारी और हिजाब में कैद रखने की हिमायती तालिबान हुकूमत के अफसर जब काबुल एयरपोर्ट पर हिना को रिसीव करने पहुंचे तो वो अपने पुराने ग्लैमरस अंदाज में थीं। हिजाब पहनना तो दूर उन्होंने सिर पर दुपट्टा भी नहीं डाला था।