पुलिस आरक्षक के द्वारा पिता की पिटाई से दुखी बेटे ने की आत्महत्या…ग्रामीणों ने किया बिल्हा थाने का घेराव

बिलासपुर : बिल्हा थाने के आरक्षक के द्वारा पिता की पिटाई करने से क्षुब्ध होकर एक युवक ने आत्महत्या कर लिया, युवक के आत्महत्या से गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर आरक्षक के ऊपर कार्रवाई की मांग करते हुए जमकर हंगामा किया।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्हा थाना क्षेत्र के भैसबोड़ निवासी हरिशचंद्र गेंदले(23) मजदूरी करते थे। दो दिन पहले गांव में उनकी बाइक से कुछ लड़कियों को टक्कर लगी। इस दौरान युवक का लड़कियों से विवाद हुआ। बाद में लड़कियों ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। शिकायत मिलने पर पुलिस ने युवक को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। युवक थाने नहीं पहुंचा तो सोमवार को पुलिस उसकी तलाश में घर पहुंच गई। यहां युवक नहीं मिला तो उसके पिता भागीरथी को पकड़कर थाने ले गई। इसकी जानकारी मिलते ही युवक थाने पहुंच गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि युवक के सामने ही उसके पिता की थाने में पिटाई की गई। इसके बाद युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में ग्रामीण बिल्हा थाने पहुंच गए हैं और आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर जमकर बवाल किया।