गरियाबंद

विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव में डी ए वी देहारगुड़ा का रहा दबदबा

मैनपुर : जड़पदर में आयोजित विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव विभिन्न प्रतियोगिताएं रखी गई थी, जिसमे मैनपुर विकासखण्ड के 15वर्ष से 40वर्ष के युवाओं ने भाग लिया।

प्रतियोगिताओं में मुख्य रूप से सुआ नृत्य , संगीत, ड्रामा (नाटक) ,वाद विवाद , तात्कालिक भाषण, प्रश्नमंच , चित्रकला आयोजित किया गया। इसमें डी ए वी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल देहरगुड़ा के बच्चों ने भी भाग लिया और अपना जौहर दिखाया।

डी ए वी देहारगुड़ा ने सुआ नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया और जिला स्तरीय युवा महोत्सव के लिए चयनित किए गए । इतना ही नहीं अनेक विधाओं में डी ए वी के बच्चों ने अपना प्रतिभा दिखाया जिसमे छात्रा पुष्पांजली साहू ने तात्कालिक भाषण व वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान , छात्रा काव्यांजलि राजपूत ने चित्रकला में प्रथम स्थान, निबंध प्रतियोगिता में छात्र धर्मेंद्र ने प्रथम स्थान, छात्रा युवरानी नेताम ने द्वितीय स्थान, प्रश्नमंच प्रतियोगिता में छात्र भोजराज साहू ने द्वितीय स्थान, व ड्रामा(नाटक) – “कलयुग का दरबार” को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

विजेता युवाओं को नोडल अधिकारी यशवंत बघेल के करकमलों से पुरुस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button