दुर्ग
सोशल मीडिया एसोसिएशन ने स्लम बस्तियों में गरीबों को बांटे कंबल…लोगों को #JustDoIt अभियान से जुड़ने की अपील

भिलाई : सोशल मीडिया एसोसिएशन से जुड़े इंफ्लुएंसर की टीम ने पावरहाउस भिलाई की स्लम बस्तियों में जाकर गरीबों को कंबल वितरित किए। इस अभियान के पहले चरण में 50 कम्बल हितग्राहियों को वितरित किये गए।
बता दें कि पावरहाउस भिलाई की स्लम बस्ती जिसे कुछ महीनों पहले भयंकर आग ने अपने काबू में लेकर सबकुछ जलाकर राख कर दिया था,
इन बस्ती के लोगों के बीच जाकर सोशल मीडिया एसोसिएशन जुड़े इंफ्लुएंसर की टीम ने 200-300 कम्बल बांटने के लक्ष्य के साथ #JustDoIt अभियान की शुरुआत की है।
इस अभियान में सोशल मीडिया एसोसिएशन के प्रेसीडेंट कनक अग्रवाल समेत अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।