कबीरधाम (कवर्धा)धार्मिक स्थलसमाचार

ग्राम घुघरी में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा हेतु कबीरधाम पुलिस ने जारी किया रूट एवं पार्किंग प्लान

कवर्धा। ग्राम घुघरी में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा जी के कथा वाचन कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए कबीरधाम पुलिस ने यातायात एवं पार्किंग की विशेष व्यवस्था लागू की है। यह कार्यक्रम 6 नवंबर से 10 नवंबर 2025 तक आयोजित किया जाएगा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने रूट एवं पार्किंग प्लान जारी किया है।

पार्किंग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी –

बड़े वाहन, पिकअप और ट्रैक्टरों की पार्किंग नया कृषि मण्डी प्रांगण में की जाएगी। मिनीमाता चौक से घुघरीखुर्द रोड पर केवल कार और दोपहिया वाहनों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। नेवारी–मारपा मार्ग से कार्यक्रम स्थल की ओर आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा; इस मार्ग से न तो वाहन और न ही पैदल प्रवेश की अनुमति होगी। चरडोंगरी–कोठार मार्ग से आने वाले श्रद्धालु चरडोंगरी स्कूल परिसर में वाहन पार्क कर सकेंगे। बेमेतरा, बिरकोना और पिपरिया दिशा से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पालीगुढ़ा में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वीआईपी पासधारी अतिथियों के लिए पार्किंग स्थल भोरमदेव कॉलेज के आगे सक्ती नदी पुल के पास निर्धारित किया गया है।

नो-व्हीकल ज़ोन एवं प्रतिबंध

कार्यक्रम स्थल के आसपास का इलाका संकरा होने के कारण उसे “नो-व्हीकल ज़ोन” घोषित किया गया है। भोरमदेव कॉलेज से कथा स्थल तक, ग्राम कोठार से कथा स्थल तक और पालीगुढ़ा चौक से घुघरीकला रोड तक किसी भी वाहन का प्रवेश वर्जित रहेगा।

इसके अलावा, कार्यक्रम स्थल के आसपास किसी भी प्रकार की दुकान, ठेला या अस्थायी स्टॉल लगाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दुकानें लगाने हेतु निर्धारित स्थान

भंडारा स्थल के पास खाली परिसर घुघरी दैइहान और बगीचा क्षेत्र के पास घुघरी मरघट के पास स्थित बगीचा परिसर

केवल इन्हीं स्थानों पर दुकानें या स्टॉल लगाए जा सकेंगे।

प्रशासन की अपील

कबीरधाम पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित रूट एवं पार्किंग व्यवस्था का पालन करें, यातायात पुलिस के निर्देशों का सम्मान करें और अनुशासन बनाए रखें। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया है कि सभी व्यवस्थाएँ श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई हैं ताकि कथा कार्यक्रम शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button