कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में हुए शामिल

छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य गाँव-गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाना है-उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा 

कवर्धा। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा आज अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में आयोजित भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं एवं बुजुर्गों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं, मांगें और सुझाव सुने। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ग्राम बाघुटोला, नवापारा पहुंचे। यहाँ उन्होंने ग्रामीणों द्वारा रखी गई मांगों और शिकायतों को गंभीरता से सुना और सभी आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं का लाभ हर पात्र हितग्राही तक समय पर पहुँचना चाहिए। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा इसके बाद ग्राम छांटाझा, लासाटोला, महराटोला और मुड़घुसरी में आयोजित भेंट मुलाकात में शामिल होंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने  भेट मुलाकात के दौरान ग्रामवासियों द्वारा किए गए मांग को तत्काल मंजूरी दी। उन्होंने ग्राम नवापारा पंचायत बिरुटोला में ग्रामीणों की मांग पर 6.50 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा की। नवापारा से भिखुड़िया तक 3 किलोमीटर लंबे पहुँच मार्ग का प्रस्ताव तैयार कर भेजने के निर्देश दिए। सड़क निर्माण होने से आसपास के विभिन्न गांव को आवागमन में सुविधा होगी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, रोहित नाथ योगी सहित जनप्रतिनिधि ग्रामीण, युवा, महिलाएं उपस्थित थे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ग्रामीण, युवा, महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार गांव, गरीब, किसान और युवाओं के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। हर समस्या का समाधान प्राथमिकता से होगा और किसी भी ग्रामीण को शासन-प्रशासन तक पहुँचने में कठिनाई नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि ‘‘सरकार की नीतियां और योजनाएं आपके जीवन को सरल, सुरक्षित और समृद्ध बनाने के लिए हैं। आपके बीच आकर जो भी समस्याएं सामने आ रही हैं, उनका हल यहीं स्थल पर किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, सिंचाई और रोजगार को लेकर बड़े स्तर पर कार्य चल रहे हैं। आने वाले समय में हर गांव में मूलभूत सुविधाएं और विकास कार्य सुनिश्चित होंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार का उद्देश्य गाँव-गाँव तक विकास की रोशनी पहुँचाना है। किसानों को सशक्त बनाना, युवाओं को रोजगार से जोड़ना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और हर घर तक मूलभूत सुविधाएँ पहुँचाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ‘आपकी समस्या ही मेरी समस्या है, और उसका समाधान करना ही मेरा दायित्व है। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लें और बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ें। साथ ही उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने और खेल व शिक्षा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
भेंट.मुलाकात कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि  उपमुख्यमंत्री का यह प्रयास सराहनीय है और इससे गाँवों में नई ऊर्जा और विश्वास का संचार हुआ है। ग्राम नवापारा के ग्रामीणों ने सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा पर खुशी जताई और कहा कि इससे ग्राम में सामाजिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। ग्रामीणों ने विश्वास जताया कि उपमुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा के नेतृत्व में गाँवों का सर्वांगीण विकास तेजी से होगा और आने वाले समय में कवर्धा विधानसभा आदर्श क्षेत्र के रूप में पहचान बनाएगा।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button