कबीरधाम (कवर्धा)समाचार

कबीरधाम पुलिस को मिली नई सौगात – 12 बोलेरो गाड़ियाँ और 5 पेट्रोलिंग मोटरसाइकिलें, एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कवर्धा। माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के विशेष प्रयासों से प्रदेश की पुलिस को आधुनिक और सक्षम बनाने के लिए नए वाहनों की सौगात दी जा रही है। इसी कड़ी में कबीरधाम पुलिस को 12 नई बोलेरो गाड़ियाँ और 5 पेट्रोलिंग मोटरसाइकिलें प्राप्त हुईं।

इन सभी वाहनों को रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर से एसपी धर्मेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद इन वाहनों को जिले के विभिन्न थानों और चौकियों के लिए आबंटित किया गया।

एसपी श्री सिंह ने इस अवसर पर कहा कि – “पुलिस का प्रथम कर्तव्य जनता की सुरक्षा और सेवा है। नए वाहनों के मिलने से कानून-व्यवस्था और सुदृढ़ होगी, अपराध नियंत्रण और प्रभावी होगा तथा आपातकालीन स्थितियों में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो सकेगी। ग्रामीण अंचलों में भी पुलिस की तत्काल पहुँच बनेगी, जिससे जनता के विश्वास में वृद्धि होगी।”

वाहनों के रवाना होने के बाद शहर में पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला। नए वाहनों के माध्यम से गश्त व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने की तैयारी पुलिस ने दिखाई।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र बघेल एवं पंकज पटेल, जिले के सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, रक्षित निरीक्षक और एमटीओ उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों ने सभी वाहनों का निरीक्षण किया, जिसके बाद इन्हें संबंधित थानों और चौकियों के लिए रवाना कर दिया गया।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button