छत्तीसगढ़राजनीति और सामुदायिक कार्यक्रमसमाचार

जापान-कोरिया दौरे से लौटे CM विष्णु देव साय का रायपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत, विदेशी निवेश पर बोले बड़ा बयान | देखें पूरा वीडियो उन्होंने क्या कहा

रायपुर। जापान और दक्षिण कोरिया की आठ दिवसीय विदेश यात्रा पूरी कर शनिवार को CM विष्णु देव साय रायपुर लौटे। राजधानी के स्वामी विवेकानंद विमानतल पर उनका अभूतपूर्व स्वागत हुआ। पारंपरिक कर्मा और पंथी नृत्यों की छटा में पूरा एयरपोर्ट परिसर एक उत्सव स्थल में बदल गया। स्वागत के दौरान पुष्प वर्षा, गजमालाओं और जयघोष से वातावरण गूंजता रहा।

मुख्यमंत्री के आगमन पर छत्तीसगढ़ शासन के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, अन्य जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। भीड़ की उत्सुकता का आलम यह रहा कि एयरपोर्ट के निकास द्वार से मीडिया गैलेरी तक की मात्र सौ मीटर दूरी तय करने में मुख्यमंत्री को पंद्रह मिनट से अधिक का समय लगा।

“विदेशी निवेश और रोजगार के नए द्वार खुलेंगे”

मुख्यमंत्री साय ने एयरपोर्ट पर मीडिया और जनता को संबोधित करते हुए अपनी यात्रा को ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा कि जापान और दक्षिण कोरिया की इस यात्रा से छत्तीसगढ़ में औद्योगिक निवेश और विकास के व्यापक अवसर सृजित होंगे।

CM साय ने कहा, “यह यात्रा केवल कूटनीतिक नहीं थी, बल्कि प्रदेश के औद्योगिक भविष्य को दिशा देने वाली साबित होगी। एआई, सेमीकंडक्टर, रक्षा, टेक्सटाइल और खाद्य प्रसंस्करण जैसे क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर निवेश के रास्ते खुले हैं। इससे हमारे युवाओं के लिए नए रोजगार के अवसर बनेंगे।”

जापान यात्रा: ओसाका एक्सपो में छत्तीसगढ़ का आकर्षण

जापान प्रवास के दौरान ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में छत्तीसगढ़ का पवेलियन विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। मुख्यमंत्री ने गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि प्रतिदिन तीस हजार से अधिक लोगों ने पवेलियन का भ्रमण किया और राज्य की औद्योगिक, सांस्कृतिक और निवेश संभावनाओं की जानकारी ली।

CM साय ने यह भी उल्लेख किया कि छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा राज्य था जिसने अपनी प्रस्तुति पूरी तरह जापानी भाषा में दी। उनके अनुसार, “यह प्रयास निवेशकों से संवाद को सहज और प्रभावी बनाने में पूरी तरह सफल रहा।”

दक्षिण कोरिया में ऐतिहासिक पहल

मुख्यमंत्री ने बताया कि पहली बार छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधिमंडल दक्षिण कोरिया पहुंचा। वहां आईसीसीके के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। इसके तहत यह संस्था छत्तीसगढ़ की “नॉलेज पार्टनर” बनेगी और औद्योगिक इकाइयों के लिए कुशल मानव संसाधन उपलब्ध कराने में मदद करेगी। साय ने कहा, “दक्षिण कोरिया में भी हमने अपनी प्रस्तुति कोरियन भाषा में दी। इस पहल ने हमें निवेशकों से सीधा जोड़ने में मदद की।”

प्रधानमंत्री की आर्थिक पहल से छत्तीसगढ़ को लाभ

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया जापान यात्रा के दौरान भारत और जापान के बीच छह लाख करोड़ रुपए के निवेश का समझौता हुआ है। दस वर्षों के लिए तैयार किए गए इस आर्थिक रोडमैप का बड़ा हिस्सा छत्तीसगढ़ को भी प्राप्त होगा। इससे प्रदेश में आईटी, एआई, सेमीकंडक्टर और रक्षा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर निवेश होने की संभावना है।

“छत्तीसगढ़ अब वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर”

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि छत्तीसगढ़ अब केवल राष्ट्रीय स्तर के निवेश केंद्रों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि वैश्विक औद्योगिक मानचित्र पर अपनी पहचान स्थापित करेगा। उन्होंने कहा, “हम पूरी दुनिया में जाएंगे, छत्तीसगढ़ के उत्पादों के लिए जगह बनाएंगे और निवेश लेकर आएंगे। यही हमारे प्रदेश के विकास की नई दिशा होगी।”

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button