छत्तीसगढ़समाचार

बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा: मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन की टक्कर में 5 यात्रियों की मौत, दर्जनभर घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में मंगलवार देर शाम एक भीषण रेल हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, लाल खदान स्टेशन के पास मालगाड़ी और पैसेंजर ट्रेन आमने-सामने टकरा गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कई डिब्बे पटरी से उतर (डिरेल) गए और कुछ एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। हादसे में अब तक 5 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनभर से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है।

घटना की सूचना मिलते ही रेलवे की रेस्क्यू टीम, आरपीएफ, जीआरपी और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव अभियान शुरू कर दिया। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मौके पर मेडिकल यूनिट और क्रेन की सहायता से राहत कार्य जारी है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद ट्रेन के डिब्बों से चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे। वहीं, हादसे के बाद पूरे बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर परिचालन ठप हो गया है। कई ट्रेनों को रद्द या वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किया गया है। ओवरहेड वायर और सिग्नल सिस्टम को भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे ट्रैक की बहाली में समय लगने की संभावना है।

रेलवे प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्राथमिक जांच में सिग्नल फेल्योर या मानवीय त्रुटि की संभावना जताई जा रही है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर डेरा डाले हुए हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं।

रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं, ताकि यात्रियों और उनके परिजनों को जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।

स्थान: लाल खदान स्टेशन, बिलासपुर-कटनी सेक्शन मृतक: 5 यात्री (आंकड़ा बढ़ सकता है) घायल: 12 से अधिक कारण: प्रारंभिक तौर पर सिग्नल फेल्योर की आशंका परिचालन: रूट ठप, कई ट्रेनें डायवर्ट

रेलवे और स्थानीय प्रशासन ने हादसे में मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। घटनास्थल पर अब भी राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Back to top button