राज्योत्सव में हंगामा: कवर्धा में भाजपा कार्यकर्ता और थाना प्रभारी में भिड़ंत, कॉलर पकड़कर तोड़े बटन — वीडियो वायरल, मामला दर्ज

कवर्धा। राज्योत्सव के जश्न के बीच कवर्धा में सोमवार देर रात अचानक हंगामा मच गया, जब पीजी कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस अधिकारी के बीच झूमाझटकी हो गई। मामला उस वक्त बिगड़ गया जब भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू और थाना प्रभारी योगेश कश्यप के बीच तीखी बहस झगड़े में बदल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राकेश साहू ने गुस्से में थाना प्रभारी का कॉलर पकड़ लिया और उनकी वर्दी के बटन तोड़ दिए। इस दौरान एक अन्य पुलिस अधिकारी की नेमप्लेट भी टूट गई। अचानक हुई इस झड़प से राज्योत्सव का माहौल तनावपूर्ण हो गया और मंच के पास अफरातफरी मच गई।
घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस बीच राकेश साहू और थाना प्रभारी के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई। थाना प्रभारी योगेश कश्यप की रिपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ता राकेश साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
सूत्रों के अनुसार, हंगामे की जानकारी मिलते ही नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी समेत कई भाजपा पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से चर्चा कर स्थिति को शांत करने का प्रयास किया। हालांकि कुछ देर तक नारेबाजी और हंगामे का दौर जारी रहा, जिससे कार्यक्रम का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।
राज्योत्सव देखने आए लोग भी झड़प के दृश्य देखने के लिए मंच छोड़कर घटनास्थल के पास जमा हो गए। कुछ ही पलों में जश्न का माहौल राजनीतिक टकराव में बदल गया — जहाँ संगीत की जगह नारों और विवाद की आवाज़ें गूंजने लगीं।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।




