इंस्टाग्राम पर भड़काऊ पोस्ट करने वाला आरोपी नागपुर से गिरफ्तार, कबीरधाम पुलिस की त्वरित कार्रवाई

कवर्धा। इंस्टाग्राम पर समाज विशेष के विरुद्ध भड़काऊ टिप्पणी और अशोभनीय शब्दों का उपयोग करते हुए पोस्ट करने वाले आरोपी को कबीरधाम पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार किया है। प्रकरण में ग्राम भिभौरी निवासी आवेदिका ने थाना लोहारा में शिकायत दर्ज कराई थी कि मोबाइल नंबर 7058432636 के धारक ने उनकी इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड प्राप्त कर गलत तरीके से उपयोग किया और आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड की।
मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना लोहारा में अपराध क्रमांक 209/25 धारा 296, 299, 352 बीएनएस एवं 65 आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लाने के बाद पुलिस अधीक्षक कबीरधाम श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रतीक चतुर्वेदी के निर्देशन में तत्काल एक विशेष टीम गठित की गई।
तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन और लगातार खोजबीन के आधार पर टीम ने आरोपी सागर बारा पात्रे (उम्र 35 वर्ष), निवासी लकड़गंज, नागपुर को उसके सकुनत से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने आवेदिका की इंस्टाग्राम आईडी का पासवर्ड प्राप्त कर भड़काऊ टिप्पणी और अशोभनीय शब्दों के साथ पोस्ट करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है।
आरोपी को विधिसंगत कार्रवाई के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय कवर्धा में प्रस्तुत किया गया।




