कवर्धा के रविदास नगर में संदिग्ध धार्मिक सभा का खुलासा; मीडिया पहुंचते ही मचा हड़कंप, छत और पिछले दरवाज़े से भागते दिखे लोग; सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने आयोजकों से पूछताछ शुरू की

कवर्धा। रविदास नगर क्षेत्र में आयोजित एक कथित चंगाई सभा में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब मीडिया की टीम अचानक कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गई। कैमरे और रिपोर्टरों को देखते ही कई लोग छतों और पिछले दरवाजों से भागते हुए दिखाई दिए, जिससे पूरे आयोजन को लेकर संदेह की स्थिति और गहरी हो गई।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, गंगानगर इलाके में बीते कई दिनों से यह सभा लगातार आयोजित हो रही थी। आरोप है कि यहां चमत्कार दिखाने के नाम पर लोगों को प्रभावित किया जा रहा था और कुछ प्रतिभागियों ने मानसिक रूप से प्रभावित करने जैसी गतिविधियों की शक भी जताई है। हालांकि इस संबंध में अभी तक किसी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
सूचना मिलते ही कवर्धा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजन की गतिविधियों पर निगरानी शुरू कर दी। पुलिस ने आयोजकों और उपस्थित लोगों से पूछताछ करते हुए बताया कि पूरी घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मीडिया पहुंचते ही कार्यक्रम स्थल पर भारी अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अचानक पीछे के रास्तों से भागते देखे गए, जिससे आयोजन की प्रकृति और उद्देश्य को लेकर और भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।
पुलिस ने फिलहाल कार्यक्रम स्थल से कुछ सामग्री जब्त कर ली है और मामले की आगे जांच जारी है।



