BJP का संगठन विस्तार पर बड़ा फैसला: छत्तीसगढ़ ने जिला संगठन प्रभारी व सह-प्रभारियों की नई नियुक्ति सूची जारी, देखें पूरी लिस्ट

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ (BJP) छत्तीसगढ़ ने संगठन को ज़मीनी स्तर पर और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए विभिन्न जिलों में जिला संगठन प्रभारी एवं सह-प्रभारियों की नियुक्ति की है। प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नई जिम्मेदारियों की घोषणा करते हुए कहा कि यह नियुक्तियाँ आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों, संगठन विस्तार और बूथ स्तर तक समन्वय को गति देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगी।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ (BJP) छत्तीसगढ़ द्वारा जारी आदेश के अनुसार, नव–नियुक्त प्रभारी अपने-अपने जिलों में संगठनात्मक ढांचे को सुदृढ़ करने, कार्यकर्ताओं से संवाद बढ़ाने और पार्टी कार्यक्रमों को प्रभावी रूप से लागू कराने की जिम्मेदारी निभाएँगे। वहीं सह-प्रभारियों को उनके साथ समन्वयकारी भूमिका में लगाया गया है, ताकि सभी जिलों में संगठनात्मक गतिविधियाँ अधिक सक्रिय और परिणामकारी हों।
भाजपा नेतृत्व का कहना है कि नई टीम के गठन से संगठनात्मक कार्यों में तेज़ी आएगी और पार्टी की जमीनी पकड़ को और मजबूती मिलेगी।






