Blogराष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंसमाचार

रूस के राष्ट्रपति पुतिन दो दिवसीय भारत दौरे पर, पीएम मोदी के साथ होगी अहम बैठक—कई बड़े समझौते होने की उम्मीद


Putin’s India visit: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आज दो दिवसीय भारत दौरे पर नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। चार साल बाद हो रही यह यात्रा दोनों देशों के कूटनीतिक और रणनीतिक संबंधों के लिए बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। पुतिन 4–5 दिसंबर को होने वाली 23वीं इंडिया–रूस बाइलैटरल समिट में हिस्सा लेंगे, जहां व्यापार, रक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे क्षेत्रों में कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है।

दिल्ली पहुंचने के बाद राष्ट्रपति पुतिन सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचेंगे, जहां पीएम मोदी उनके सम्मान में निजी डिनर आयोजित करेंगे। इसके अगले दिन पुतिन का आधिकारिक कार्यक्रम राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने से शुरू होगा।

इसके बाद राष्ट्रपति भवन में उनका पारंपरिक गार्ड ऑफ ऑनर के साथ स्वागत किया जाएगा। पुतिन और प्रधानमंत्री मोदी की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक हैदराबाद हाउस में होगी, जहां दोनों नेता रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को नई दिशा देने वाले प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

समिट के बाद दोनों देशों के शीर्ष नेता साथ में लंच मीटिंग करेंगे। अपने कार्यक्रम के तहत पुतिन इंडिया–रूस बिज़नेस फोरम में भी शामिल होंगे, जहां वे उद्योग जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे और निवेश व व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने पर बात करेंगे।

दौरे के अंतिम चरण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति पुतिन के सम्मान में राजकीय भोज देंगी। रूस ने संकेत दिया है कि इस यात्रा के दौरान एक जॉइंट स्टेटमेंट जारी किया जाएगा और 2030 तक के लिए स्ट्रेटेजिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन प्रोग्राम सहित कई महत्वपूर्ण समझौते साइन किए जा सकते हैं।

पुतिन का यह दौरा भारत–रूस रिश्तों में नई ऊर्जा भरने वाला माना जा रहा है और आने वाले वर्षों में दोनों देशों के सहयोग की दिशा तय करेगा।

Ankita Sharma

ChhattisgarhDailyNews.com छत्तीसगढ़ का एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो राज्य की ताज़ा खबरें, संस्कृति और विकास से जुड़ी घटनाओं को सटीक, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य जनता की आवाज़ को सशक्त बनाना और विश्वसनीय समाचार उपलब्ध कराना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button