कवर्धा विधानसभा में विद्युत विकास को नई पहचान — उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के नेतृत्व में दो वर्षों में 390 करोड़ की स्वीकृति, बिजली व्यवस्था हुई सुदृढ़

कवर्धा। उपमुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के नेतृत्व में बीते दो वर्षों में कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में बिजली अधोसंरचना का अभूतपूर्व विस्तार हुआ है। सुदूर वनांचल से लेकर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों तक विद्युत व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए राज्य सरकार ने 390 करोड़ रुपये से अधिक की स्वीकृति प्रदान की है। इन कार्यों से क्षेत्र में न केवल बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधरी है, बल्कि किसानों और आम नागरिकों को भी स्थायी राहत मिली है।
वनांचल क्षेत्रों में पहली बार बड़े पैमाने पर विद्युत विस्तार
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा के प्रयासों से आरडीएस योजना अंतर्गत 6 महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए 341.46 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग घरेलू एवं कृषि फीडर तैयार किए जा रहे हैं, जिससे दोनों सेवाओं में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। पुरानी लाइनों के नवीनीकरण, नई लाइनों के विस्तार तथा ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने का कार्य तेजी से प्रगति पर है।
इसके अलावा झलमला और सिल्हाटी जैसे सुदूर वनांचल क्षेत्रों में सब-स्टेशन स्थापना और व्यापक विद्युतीकरण के लिए 46.13 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इससे इन दुर्गम इलाकों में निरंतर, स्थिर और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है।
मुख्यमंत्री आंतरिक विद्युतीकरण योजना के तहत कवर्धा विधानसभा में 75 कार्यों के लिए 2.47 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली है, जिससे गांवों के भीतर घरेलू विद्युत नेटवर्क का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।
अधोसंरचना में रिकॉर्ड स्तर का विस्तार
पिछले दो वर्षों में क्षेत्र में बिजली अधोसंरचना को मजबूत करने के लिए 6.94 किमी 33 के.वी. लाइन, 247.07 किमी 11 के.वी. लाइन और 1175.82 किमी एल.टी. लाइन का विस्तार किया गया है। इन कार्यों से बिजली आपूर्ति अधिक स्थिर, गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय बनी है, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों को महत्वपूर्ण लाभ मिला है।
उच्च क्षमता के नए उपकेंद्र और ट्रांसफार्मर से बेहतर वोल्टेज
विद्युत क्षमता बढ़ाने की दिशा में एक नया 132/33 के.वी. उपकेंद्र तथा 5 नए 33/11 के.वी. पावर ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं। इसके साथ ही 504 नए 11/04 के.वी. ट्रांसफार्मर लगाए गए, जिससे वोल्टेज में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या में भी भारी कमी आई है और उपभोक्ताओं को अब अधिक स्थिर एवं निरंतर बिजली मिल रही है।
कवर्धा विधानसभा में चल रहे इन व्यापक विद्युत सुधार कार्यों ने क्षेत्रीय विकास को नई गति दी है और आम जनता को मजबूत आधारभूत सुविधाओं से जोड़ते हुए विकास की धारा को और तेज किया है।




