भाजपा ने अटल जयंती पर कवर्धा में चलाया स्वच्छता अभियान, जिला अध्यक्ष राजेन्द्र चंद्रवंशी के नेतृत्व में दीपों से सजा अटल परिसर

कवर्धा। भारतरत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म जयंती के अवसर पर 24 दिसंबर, बुधवार को कवर्धा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रदेश नेतृत्व के आह्वान एवं भाजपा जिला अध्यक्ष माननीय श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी जी के निर्देशानुसार तथा शहर मंडल अध्यक्ष श्रीमती सतविंदर पाहुजा जी के नेतृत्व में यह आयोजन संपन्न हुआ।
सुबह अटल परिसर (रेवाबंद तालाब के पास) में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत परिसर एवं आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई। इसके पश्चात शाम को अटल जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर परिसर को दीपों से सजाया गया, जिससे पूरा परिसर श्रद्धा और प्रकाश से जगमगा उठा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी गौ सेवा आयोग के प्रदेशाध्यक्ष माननीय श्री बिशेसर पटेल जी, ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री अशोक साहू जी, जिला अध्यक्ष भैय्या श्री राजेन्द्र चन्द्रवंशी जी, नपाध्यक्ष भैय्या श्री चन्द्रप्रकाश चन्द्रवंशी जी सहित अनेक वरिष्ठ नेता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दीदी विजयलक्ष्मी तिवारी जी, नगर के समस्त पार्षदगण, भाजपा के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ता बंधु-भगिनी की गरिमामय सहभागिता रही।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए योगदान, उनके विचारों और जनसेवा के आदर्शों को स्मरण करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।




