लोहारा मंडल KPL का खिताब सारी पंचायत ने जीता, विचारपुर रहा उपविजेता

कवर्धा। लोहारा मंडल KPL ग्राम पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन लोहारा मंडल अंतर्गत दो मिनी स्टेडियम—सुरुजपुरा (ज) एवं बड़ौदा—में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। प्रतियोगिता में क्षेत्र की पंचायतों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सुरुजपुरा मिनी स्टेडियम में कुल 16 पंचायत टीमों ने हिस्सा लिया, जहां सुरुजपुरा एवं विचारपुर की टीमें शीर्ष पर रहीं। वहीं बड़ौदा मिनी स्टेडियम में आयोजित मुकाबलों में 21 टीमों ने भाग लिया, जिसमें सारी और छोटूपारा की टीमें श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ीं।
बड़ौदा मिनी स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में सारी ने सुरुजपुरा को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।
दूसरे सेमीफाइनल में विचारपुर ने छोटूपारा को हराकर फाइनल में जगह बनाई। इसके पश्चात खेले गए फाइनल मुकाबले में सारी पंचायत की टीम ने विचारपुर को हराकर KPL खिताब अपने नाम किया, जबकि विचारपुर की टीम उपविजेता रही।
पुरस्कार वितरण समारोह में मंडल अध्यक्ष लालाराम साहू, नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष मिश्रा सहित हेमंत ठाकुर, हेमंत साहू, रवि राजपूत, सोहन शिवोपासक, कृतिदास वैष्णव, फिरत पटेल, रेखचंद पटेल, सुशील निर्मलकर, शिवचरण पटेल, सरपंच इंदरमन पटेल, राम पटेल, लक्ष्मीकांत वर्मा, योगेश साहू, कीर्तन पटेल, पुरुषोत्तम साहू, नरेश निर्मलकर एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
विजेता टीम सारी को ₹11,000 एवं उपविजेता टीम विचारपुर को ₹7,000 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई।
व्यक्तिगत पुरस्कारों में बेस्ट बैट्समैन का खिताब ओमन मांडवी (सारी) को तथा बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राकेश नेताम (विचारपुर) को दिया गया।



